CNI NEWS
( ब्यूरो, सोनीपत )
भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति द्वारा शहर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें योग दिवस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान समिति के हरियाणा प्रभारी ईशआर्य एवं पतंजलि योग समिति के प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस अवसर पर लगभग 70 अभ्यर्थियों को प्रशंसा पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा एक योगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान समिति के प्रदेश प्रभारी ईश आर्य ने बताया कि योग हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। जो तपस्या गुफाओं में छिपी हुई थी, जिसे योग गुरू रामदेव ने जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि आगे भी हम लोग को बढ़ावा देने के लिए भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
समिति के सोनीपत प्रभारी राम प्रकाश हुड्डा ने बताया योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है ,पतंजलि योग समिति के प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि आज योग दिवस पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है आगे भी योग को घर-घर पहुंच तक पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा।