रिपोर्ट ,सोनू सिंह सूरत
सूरत के नवशारी में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया छठ पूजा।
बताते चले की यह पर्व बिना अन्न जल के 36घंटे का होता है।इस पूजा मे स्वच्छता साफ छलकता है।छठ ब्रती महिलाएं हाथ मे कलश लेकर छठ छठ मैया की गीत गाती हुई छठ घाटो पर जाती है।तथा विधिविधान पूर्वक छठ पूजाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर अपने परिवार की सलामती की दुआएं मांगती है।तथा कलश लेकर छठ मैया की गीत गाते हुए अपने घरो को लौटती है।रात्रि विश्राम करने के पश्चात दूसरे दिन फिर भोर मे कलश लेकर छठ घाटो पर जाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर अपना ब्रत तोड़ती है छठ पूजा बहुत ही एक बाङा पर्व बन गया है
जिसमें कन्हैया जी,संजीव कुमार वर्मा जी,संजय कुमार गुप्ता,सुरेश भाई तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे