रिपोर्ट:सोनू सिंह, उत्तरप्रदेश
गलवां घाटी में लद्दाख सीमा पर भारत के वीर सपूतों की हत्या के विरोध में प्रदेशभर में आक्रोश है। जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है। इस दौरान ढोढहारामपूर गाँव के नवयुवक मंडल दल के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और जम के नारेबाजी भी की। ये चीन द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला और शहीद किए जाने से नाराज लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका व गुस्सा जताया । साथ ही चीन के सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया। इस प्रदर्शन में सोनू सिंह राजपूत,सुजीत सिंह,विबेक सिंह,प्रिन्स सिंह,अमित सिंह,सुनील सिंह,विकास सिंह,आशीष सिंह,अमरीश सिंह,राहुल कुमार,दीपक कुमार,विक्की कुमार,रवि कुमार,किशन कुमार तथा भारी संख्या में नवयुवक मंडल दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।