सेवा समर्पित है.. स्वाभिमान नही, गाजीपुर ग्राम दिलशादपूर

रिपोर्ट,सोनू सिंह  :गाजीपुर 


          सेवा समर्पित है.. स्वाभिमान नही

जिला एवं प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह की अनुमति से ब्लाक प्रभारी बाराचवर अशोक सिंह की उपस्थिति में आज दिनांक 04 जून दिन बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर ग्राम दिलशादपूर तथा पलिया में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें बाराचवर ब्लॉक के पदाधिकारियों का विस्तार किया गया*


 

 इस बैठक में ब्लाक प्रभारी बाराचवर अशोक सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए संगठन की निष्ठा को कायम करते हुए अपने अपने पद का निर्वहन  करेंगे तथा जहां भी समाज में क्षत्रियों के मान सम्मान स्वाभिमान की बात होगी या उसके ऊपर को भी विपत्ति आ तो आप लोग कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े रहेंगे सब के सुख दुख में शामिल होंगे और आगे भी इसी तरह से संगठन में लगकर क्षत्रिय समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे क्योंकि हमारा कर्तव्य हमारा उद्देश्य समाज को जोड़ना है 

इस मौके पर बाराचवर  ब्लाक कोषाअध्यक्ष दीनानाथ सिंह,पंकज सिंह,विशाल सिंह,मंजीत सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,राज सिंह,कृष्ण मोहन सिंह,राकेश रंजन सिंह,अतुल सिंह,सोनू सिंह,अलोक सिंह,अछय सिंह,शुभम सिंह,सन्दीप सिंह,शिवम सिंह,अजय सिंह,बबलू पाण्डे,चन्द्र किशोर सिंह,आकाश सिंह तथा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।