सत्यनारायण सिधर,सोनीपत
सोनीपत, 24 मई 2020
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना कोविड-19 के मरीजों को ईलाज मुहैया करवाने के लिए भञ्चत फूलसिंह महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां को स्पेशल कोविड अस्पताल का दर्जा दिया गया है। पिछले दो महीने में कोविड अस्पताल ने मरीजों के ईलाज के लिए बेहतरीन कार्य किया है। फिलहाल 53 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस मैडिकल कालेज खानपुर कलां के कोविड अस्पताल में 500 बैड की सुविधा है। यहां 25 आईसीयू बैड की सुविधा है जिसमें से 20 आईसीयू बैड सिर्फ कोविड-19 मरीजों के लिए रखे गए हैं। बीपीएस खानपुर में 24 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं और इनमें से 20 वेंटिलेटर सिर्फ कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस मैडिकल कालेज खानपुर कलां में अब तक 207 कोविड मरीज भर्ती करवाए गए हैं और 153 मरीज ईलाज के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। मौजूदा समय में यहां 53 मरीजों का ईलाज चल रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल में ईलाज कर रहे चिकित्सकों के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यहां 1958 पीपीई किट का स्टाक उपलब्ध है। मैडिकल कालेज में 19045 एन-95 मास्क व 282898 थ्री लेयर मास्क उपलब्ध हैं। 6300 लीटर सेनेटाईजर, 220 वीटीएम, 165715 ग्लब्स, 60 थर्मो स्कैनर उपलब्ध हैं। मरीजों के लिए 16982 एचसीक्यू टेबलेट और 3833 लीटर सोडियम हाईपोक्लोरेट, 23199 अजीथोमाईसीन की मात्रा उपलब्ध है। कोविड अस्पताल में 28 टाईप-ए, 99 टाईप-बी व 495 टाईप-डी आञ्चसीजन सिलेंडर मौजूद हैं। यहां की लैब में अब तक विभिन्न जिलों से कोविड-19 के 15885 सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनमें से 368 पाजीटिव पाए गए हैं।